मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को विजिलेंस मिनिस्टर आतिशी की रिपोर्ट भेजकर उन्हें तुरंत पद से हटाने और सस्पेंड करने की सिफारिश की है। साथ ही मंत्री आतिशी को अरविंद केजरीवाल ने यह रिपोर्ट सीबीआई और ईडी के पास भेजने को कहा है। बता दे की बामनोली भूमि अधिग्रहण मामले में दिल्ली की सतर्कता मंत्री आतिशी ने एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल को 650 पन्नों की प्राथमिक रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था की 2015 में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास यह जमीन 75 लाख रुपए में खरीदी गई थी और इस मामले में 850 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ कमाया गया।
LG से लेकर CBI-ED तक केजरीवाल की जंग जारी।
