दिल्ली. शराब घोटाले में जांच एजेंसियों के शिकंजे में आए डिप्टी सीएम सिसौदिया से लगातार पूछताछ जारी है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए से पूछताछ के बाद जांच उनतक भी आ सकती है। इस मामले को लेकर आप देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस मामले में भाजपा ने साफ कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है।
केजरीवाल पर भी आ सकती है जांच की आंच
