ईडी के छठे समन पर भी पेश नही हुए केजरीवाल।


Kejriwal did not appear on the sixth summons of ED

शराब नीति घोटाले में  समन पर समन जाने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पेश न होने पर ईडी सूत्रों का कहना है कि समन को छोड़ना केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है। यह ईडी के धारा 19 के तहत असहयोग के लिए अभियोग की जमीन मजबूत करता है। वहीं, अधिकतम समनों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भी बुलाया गया है, लेकिन उन्होंने 7 समनों को स्किप किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen