कटरीना, दीपिका के राह पर चली कृति सेनन, खोला अपना ब्यूटी ब्रांड।


Katrina, Kriti Sanon on Deepikas path, opened its beauty brand.

अपने 33 वे बर्थडे पर दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ मिलकर कृति सेनन ने अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया है। जिसका नाम HYPHEN है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा कि आज अपने बर्थडे पर हायफन की दुनिया में आपका स्वागत करती हूं। जिसके साथ ढेर सारी उम्मीदों, जिंदगी में नए चैप्टर्स और आशाओं को जोड़ने की शुरुआत करुगी। नेचर और साइंस के इस्तेमाल से हायफन को तैयार किया गया है। स्किन केयर को लेकर अपने शौक को में हायफन के साथ पैशन में बदलने जा रही हूं। जो में हमेशा से करना चाहती थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen