कन्हैया लाल हत्याकांड के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है और उनके बयान को हिंसात्मत बता कर उन्हें सार्वजानक माफ़ी मांगने को कहा हैं l इसी बयान को आधार बनाकर कन्हैया लाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें कन्हैन्या लाल पर अनगिनत वार किये गए थे l
NIA की टीम लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं,साथ ही आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त हुआ है।जिसका नंबर 2611 है ,एजेंसियों को अंदेशा है कि गिरफ्तार अपराधियों का संबंध 26/11 मुंबई हमलों से भी हो सकता है। इसके साथ ही इनके फ़ोन से आतंकी गतिविधियों के भी सबूत मिले हैं l
इधर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने लोगों मे कुछ सवाल खड़े कर दिए हैंl माना जा रहा कि नूपुर शर्मा के बयान से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची,तो क्या नूपुर शर्मा का बयान बर्बरतापूर्ण हत्या से कहीं अधिक घातक थे?
नूपुर शर्मा माफ़ी मांग भी लेती हैं तो आगे ऐसी घटना नहीं होगी इस बात की गारंटी कौन देगा? हालांकि इस दिगर सवालों का अगर जवाब ढूढा जाए,तो कोर्ट भी मूक दर्शक बन जायेगा।