कैलाश राय बने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)बिहार प्रदेश सांसदीय बोर्ड गोपालगंज के जिलाध्यक्ष


Kailash Rai became Lok Janshakti Party (Ram Vilas) District President of Bihar Pradesh Sansadi Board Gopalganj

बिहार मे लोजपा (रामविलास) का ग्राफ चिराग पासवान के नेतृत्व मे बढ़ता जा रहा है.लोजपा अपने संगठन को मजबूत कर रही है और लगातार जिलों मे बैठक कर रही है इसी क्रम मे गोपालगंज मे लोजपा के बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने पूर्व जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ (गोपालगंज) के अध्यक्ष कैलाश राय को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सांसदीय बोर्ड गोपालगंज का जिलध्यक्ष नियुक्त किया .कैलाश राय एक कर्मठ ब्यक्ति है और उन्होंने ने माध्यमिक शिक्षक संघ (गोपालगंज) मे निस्वार्थ भाव से काम कर के अपने आप को साबित किया है और युवाओ को भी ये दिखाया है कि इस उम्र मे भी लगन के साथ कैसे कम करते है.उनकी काम करने की लगन और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए आज हुलास पांडेय ने उनका लोजपा(रामविलास) मे स्वागत किया और गोपालगंज जिले की कमान सौपी .

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen