पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विधानसभा परिसर में पाक गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह के ऊपर जूता फेंका गया। हालाँकि उस समय गृहमंत्री अपने गाड़ी की सीट पर बैठ गए थे, जब जूता विंडस्क्रीन से टकराया था। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। पाकिस्तानी अखबार द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि ये हमला कथित तौर पर पंजाब प्रांत के पीटीआई नेता राशिद हाफिज के ड्राइवर ने फेंका था। यह घटना विधानसभा सत्र समापन के बाद हुई।
पाक गृहमंत्री के ऊपर फेंके गये जुते।
