रेल मंत्रालय से ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड को मिला ₹1617 करोड़ का ठेका, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी।


Jupiter Wagons Limited received a contract of ₹ 1617 crore from the Ministry of Railways, a tremendous rise in shares.

 गुरुवार को ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयर 5% तक चढ़कर 330.60 रुपए पर चढ़ गए। खबर के अनुसार, रेल मंत्रालय से ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड को 1,617 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू पर 4,000 बीओएक्सएनएस वैगन के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का ठेका मिलने के बाद कंपनी के शेयरों को यह तेजी देखने को मिली है। बात दे की कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 146 रुपए से बढ़कर वर्तमान में 330.60 रुपए तक पहुंच गए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen