जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल का आईपीओ हुआ ओपन।


Jupiter Life Line Hospitals IPO becomes open

जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड की 6 सितंबर को आरंभिक पब्लिक ऑफर (IPO) का पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक 8 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। 18 सितंबर को, यह कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगी। कंपनी ₹869.08 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है, जिसमें ₹542 करोड़ के 7,374,163 नए शेयर शामिल हैं, जबकि ₹327.08 करोड़ के 4,450,000 शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में बेचे जाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen