धंसने लगा उत्तराखंड का जोशीमठ, 550 से ज्यादा घरों में आई दरारें।


Joshimath of Uttarakhand started to collapse, cracks in more than 550 houses.

उत्तराखंड का जोशीमठ धंस रहा है। यहां के 561 घरों में दरारें आ गई हैं। 4,677 वर्ग किमी में फैले इलाके से करीब 600 परिवारों को निकालने का काम चल रहा है। इतने ज्यादा घरों में आई दरारें को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक हाई लेवल मीटिंग की और करीब 600 परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए। फिलहाल वहां राहत व बचाव का काम चल रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen