फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने आज फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। Q3FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹346.6 करोड़ का लॉस हुआ था। इसके साथ ही, तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 283% बढ़ा है, जबकि पिछली तिमाही में कंपनी को 36 करोड़ रुपए का प्रॉफिट था। इसी दौरान, कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 69% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में कंपनी ने 1,948 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।
जोमैटो के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, रेवेन्यू 69% बढ़ा।
