115 पर जायेगा जोमैटो का शेयर- एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी


Jomato shares will go on 115- Expert predicted

शेयर बाजार में गिरावट का असर आज जोमैटो के शेयरों पर भी दिख रहा है। यह स्टॉक आज 1.70 फीसद नीचे 89.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स जोमैटो को लेकर बुलिश हैं और आने वाले दिनों में यह स्टॉक 115 रुपये पर पहुंच सकता है।फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमेटो ने जून 2023 तिमाही में 2 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद लाभ दर्ज किया। मार्च 2023 तिमाही और जून में 189 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। यह स्टॉक 7 अगस्त, 2023 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 102.8 रुपए पर पहुंचा था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen