ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के को-फाउंडर चीफ और टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उनके इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई। पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था, और अब गुंजन ने इस्तीफा दे दिया है ऐसे में जोमैटो को एक और बड़ा झटका लगा है। गुंजन पिछले 10 सालों से कंपनी में काम कर रहे थे।
जोमैटो के को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने दिया इस्तीफा।
