JoeRoot बने सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज


Joeroot became the most century batsman

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट सीरीज 2021 के खेल का हिस्सा है।

Joe Root ने पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन 136 गेंदों में शानदार शतक जोड़ा। इसके साथ वह फैब 4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इसमें उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है। Joe Root के 28 टेस्ट शतक हैं, तो वहीं Joe Root ने 121 टेस्ट मैच की 224 पारियों में 54 अर्धशतक और 28 शतक जड़े। विराट कोहली और स्मिथ के टेस्ट में 27 शतक हैं। कोहली ने 102 टेस्ट की 173 पारियों में 28 अर्धशतक और 27 शतक लगाया और स्मिथ ने 86 टेस्ट की 152 पारियों में 23 अर्धशतक और 27 शतक लगाए।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen