जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर लिस्टिंग के पहले ही दिन 5% गिरा


Jio Financial Services share fell 5% on the very first day of listing

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयर में लिस्टिंग के दिन ही 5% की गिरावट देखने को मिली। आज यानी 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 265 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ।

 BSE पर शेयर 5% की लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, NSE पर भी शेयर 5% का लोअर सर्किट के साथ 248.90 रुपए बंद हुआ, जो NSE का आज का टॉप लूजर भी रहा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen