शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे दौर में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को दो फीसदी से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई और ये ₹15 गिरकर 683 रुपए के स्तर पर थे। करीब ₹68065 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 26% का, पिछले 1 साल में 55% का और पिछले 5 साल में 287% का बड़ा रिटर्न दिया है। इसके शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 722 रुपए और 52 हफ्ते का निचला स्तर 424 रुपए है।
जिंदल स्टील ने साल भर में दिया 55% का रिटर्न, अभी भी गिरावट जारी।
