जापान ने समुद्र में करोड़ लीटर रेडिएक्टिव पानी छोड़ना शुरू किया


Japan started releasing crore liters of radioactive water into the sea

जापान ने समुद्र में फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट का पानी छोड़ना शुरू कर दिया। जापानी समय के मुताबिक दोपहर 1:03 बजे ये प्रोसेस शुरू किया गया। जापान टाइम्स के मुताबिक, पहले दिन करीब 2 लाख लीटर पानी छोड़ा जाएगा, बादमे इसे बढ़ाकर 4.60 लाख लीटर किया जाएगा।समुद्र में रेडियोएक्टिव पानी रिलीज करने के प्लान को UN की एटॉमिक एजेंसी IAEA अप्रूव कर चुकी है। एक हजार स्टेनलेस स्टील टैंक्स में रखे 133 करोड़ लीटर पानी को एक साथ नहीं बल्कि 30 साल तक रिलीज किया जाएगा। इसके बाद से जहरीले पानी के फूड से बचने के लिए चीन ने जापान से सीफूड पर प्रतिबंध लगा दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen