जापान चालू कर रहा हैं अपने मिसाइल।


Japan is turning on his missile.

उत्तर कोरियाई जासूसी उपग्रह को गिराने के लिए जापान ने अपने मिसाइल इंटरसेप्टर को चालू कर दिया है। जापान की सीमा से गुजरते ही जासूसी उपग्रह को मार गिराया जाएगा। शनिवार को जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा ने ओकिनावा और आसपास के द्वीपों के साथ साथ दक्षिण-पश्चिम जापान में पीएसी-3 मिसाइलें तैयार करने का आदेश दिया है। मंत्रालय के अनुसार बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने का आदेश जारी होने के बाद आवश्यक तैयारी की जा रही हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen