जम्मू-कश्मीर : एक दिन पहले लापता हुआ सेना का पोर्टर जंगलों में मृत मिला।


Jammu and Kashmir: The armys porter found dead in the forests a day earlier.

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रजौरी के नौशेरा स्थित घई कोटे के जंगलों से सेना के पोर्टर का शव बरामद हुआ है। सेना अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से सेना का पोर्टर लापता था। सेना उसकी तलाश में भी जुटी हुई थी। लेकिन उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा था। पोर्टर की पहचान  नौशेरा के भवानी गांव निवासी बाबू राम के 32 वर्षीय बेटे अशोक कुमार के रूप में हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen