इटली का चीन को संकेत, BRI प्रोजेक्ट से हो सकता हैं बाहर।


Italys signal to China, Bri project may be out

इटली ने चीन को चेताया है कि वह चीन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) से बाहर निकल सकता है। यह संकेत इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को G20 मीटिंग के बाद हुई निजी मुलाकात में दिया। इटली ने 2019 में चीन के साथ समझौता किया था और इसे जिनपिंग का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। हाल ही में हुई G-20 समिट में भारत ने यूरोप और मिडिल ईस्ट के साथ एक इकोनॉमिक कॉरिडोर डील की सहमति दी है, जिसे चीन के इस प्रोजेक्ट का जवाब माना जा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen