एक महीने में 25% रिटर्न दे चुका यह शेयर करेगा मालामाल।


It will share 25% returns in a month

शेयर बाजार की मजबूती के दौरान, सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों में कोई खास असर नहीं है और कंपनी के शेयर 7.25 रुपए के लेवल पर थे। इसके 52 हफ्ते के उच्च स्तर और निचले स्तर से मिलकर यह 15.69 रुपए और ₹4 रुपए थे। लेकिन पिछले महीने में, इन शेयरों ने निवेशकों को 5.85 रुपए से 24% का रिटर्न दिया है। सर्वेश्वर फूड्स ने हाल ही में बोनस शेयर दिए और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इस बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार, निवेशक सर्वेश्वर फूड्स के शेयर को कमजोरी के समय पर खरीद सकते हैं ताकि वे निवेश से लाभ कमा सकें।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen