ISRO ने गगनयान के लिए पैराशूट की सफल टेस्टिंग की


ISRO successfully tested parachutes for Gaganyaan

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन यानी ISRO ने गगनयान मिशन के लिए ड्रोग पैराशूट का सफल परीक्षण 8 से 10 अगस्त के बीच चंडीगढ़ किया है। ये पैराशूट एस्ट्रोनॉट्स की सेफ लैंडिंग में मदद करेगा। यह क्रू मॉड्यूल की स्पीड को कम करेगा, साथ ही उसे स्थिर भी रखेगा। शनिवार को इसरो ने इसका एक वीडियो रिलीज किया है। इसरो ने बताया कि विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) ने चंडीगढ़ के टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड (RTRS) पर यह टेस्टिंग की गई है। यह टेस्टिंग DRDO और एरियल डिलीवरी रिसर्च और डेवलपमेंट स्टेब्लिशमेंट (ADRDE) ने मिलकर की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen