इजराइल-हमास के बीच जंग का आज छठा दिन है। जंग पर नजर रखने के लिए बुधवार को इजराइल सरकार ने यूनिटी गवर्नमेंट और 3 सदस्यीय वॉर कैबिनेट बनाई थी, जहा विपक्षी पार्टी को भी नई सरकार में शामिल किया गया है। कैबिनेट में विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज, प्रधानमंत्री नेतन्याहू और डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट मौजूद रहेंगे। तो वही जंग में शामिल होने के लिए दुनियाभर से हजारों इजराइली अपने देश लौट रहे है और रिजर्व सैनिकों की संख्या सेना ने 3.60 लाख कर दी है।
जंग में शामिल होने के लिए विदेशों से लौट रहे इजराइली।
