गाज़ा सिटी में घुसी इजराइली सेना


Israeli army entered Gaza City

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग का आज आठवां दिन है। इससे पहले देर रात इजराइली सेना बॉर्डर पार कर टैंकों के साथ गाजा में घुस गई। इजराइली सेना ने कहा है कि वो अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा सिटी में घुसी है। वहीं रातभर हुई इजराइली बमबारी में गाजा छोड़कर जा रहे 70 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले इजराइल ने गाजा के उत्तरी शहरों से 11 लाख लोगों को सिटी छोड़ दक्षिणी गाजा में जाने का अल्टीमेटम दिया था। इस युद्ध में अब तक 1,300 इस्राइली और करीब 1,900 हमास आतंकी और फलस्तीनी मारे गए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen