इजराइल द्वारा हमास के 250 ठिकानों पर हमला।


Israeli army attacked 250 bases of Hamas

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 20वां दिन है। इजराइली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर हमला किया है। इस दौरान उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने बताया कि नेवी ने खान यूनिस में एक मिसाइल पैड पर हमला किया। ये साइट मस्जिद और किंडरगार्टेन के एकदम पास में मौजूद थी। इजराइली सेना का कहना है कि उसने हमास की रॉकेट लॉन्चिंग साइट को तबाह कर दिया है। इस बीच पहली बार इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने माना कि इजराइल 7 अक्टूबर के हमले को रोकने में नाकाम रहा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen