इज़राइल ने गाज़ा के तीन अस्पतालों को घेरा


Israel surrounded three Gaza hospitals

एक महिने से ज्यादा समय से चल रही इजरायल और हमास की टूटती हुई जंग में और बढ़ोतरी हो रही है। चरमपंथी संगठन हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि में इजरायली सेना ने तीन अस्पतालों को घेरा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अशरफ अल-कुद्रा ने बताया कि इजरायली सेनाएं अल-शिफा, रंतीसी, और अल-नस्र अस्पताल को घेर रही हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen