इज़राइल कर रहा गाजा में जमीनी आक्रमण करने की तैयारी, सीमा पर मर्कवा टैंक तैनात।


Israel is preparing to start a ground attack in Gaza, deployed to Mercwa tank on the border.

हमास में जारी युद्ध के बीच इजरायल ने कई मर्कवा टैंक और सैन्य टुकड़ियां गाजा बॉर्डर के पास तैनात किए है। इजरायल डिफेंस फोर्स की ताकत का अहम हिस्सा इन्ही मर्कवा टैंक को माना जाता है और कई बार युद्ध के मैदान में इजरायली सेना इनसे प्रहार कर चुकी है। गाजा सीमा से जारी तस्वीरों में भी इजरायली सैनिक हथियारों से लैस वाहन और मर्कवा टैंक के साथ तैनात दिख रहे है। इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इज़राइल गाज़ा पर जमीनी हमला कर सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen