गाजा के अल शिफा अस्पताल में इजरायल बरसा रहा है बम, सैकड़ों लोग फंसे है अस्पताल के अंदर।


Israel is bombing in Al Shifa Hospital in Gaza, hundreds of people are stranded inside the hospital.

इस वक्त इजरायल और हमास आतंकियों के बीच लड़ाई का प्रमुख केंद्र गाजा पट्टी के सबसे बड़ा अल शिफा अस्पताल बना हुआ है। इज़रायल के अनुसार, सिटी में सबसे अधिक सुविधाओं से यह अस्पताल लैस होने के कारण हमास आतंकी यहा छुपे हुए है और हमास ने बड़ा कमांड सेंटर इसी अस्पताल के नीचे बनाकर रखा है, जो अंडरग्राउंड सुरंगों से जुड़ा है। इसीलिए इजरायल इस अस्पताल के आस पास बम बरसा रहा है। तो वही अस्पताल कर्मचारियों का कहना है की डॉक्टर, मरीज और बच्चे सहित सैकड़ों लोग डर के साये में इसी अस्पताल में छिपे हुए हैं और इस स्थिति में मरीजों को स्थानांतरित करना बेहद खतरनाक है। साथ ही अस्पताल में ईंधन ख़त्म होने के कारण मरीज मरने लगे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen