24 घंटे में इज़राइल ने किया 3 रिफ्यूजी कैंप पर हमला।


Israel attacked 3 refugee camps in 24 hours

इजराइल-हमास जंग के 30 वें दिन इजराइली सेना ने तीन रिफ्यूजी कैंपों पर हमला किया, जिनमें सबसे बड़े जबालिया कैंप के साथ अल-बुरेज और मघाजी कैंप शामिल हैं। जबालिया कैंप में 1.16 लाख लोग शरण ले रहे हैं, अल-बुरेज में 46,000 और मघाजी में 33,000 रिफ्यूजी हैं। इन हमलों की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। इजराइली मंत्री अमीचाई एलियाहू ने हमास के खिलाफ गाजा पर परमाणु बम गिराने की मांग की, जिसे विवाद के बाद बर्खास्त कर दिया गया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen