पाकिस्तान की मिस यूनिवर्स उम्मीदवार एरिका के खिलाफ़ होगी ISI जांच


ISI investigation will be against Pakistans Miss Universe candidate Erica

 मिस यूनिवर्स पाकिस्तान बनने वाली एरिका रॉबिन के खिलाफ पाकिस्तान के केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर अनवार-उल-हक काकड़ ने ISI को जांच करने के ऑर्डर दिए हैं।नवंबर में अल साल्वाडोर में होने वाले मिस यूनिवर्स 2023 में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करेंगी। एरिका  पहली पाकिस्तानी हैं जिन्होंने यह खिताब जीता है। यह इवेंट दुबई की कंपनी यूजेन ग्रुप द्वारा ऑर्गनाइज किया गया था। और पाकिस्तान के कई रिलीजियस लीडर्स और खुद प्रधानमंत्री काकड़ इस इवेंट को मुल्क के खिलाफ साजिश बता रहे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen