IREDA का शेयर 87% चढ़ा।


Iredas stock climbed 87%

अगर आपने भी इंड‍िया र‍िन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के आईपीओ में न‍िवेश क‍िया था तो यह खबर आपको खुश कर देगी। इरेडा के शेयर ने बुधवार को स्‍टॉक मार्केट में दमदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही 56 परसेंट से ज्‍यादा प्रीम‍ियम के साथ ल‍िस्‍ट हुए। आईपीओ के जर‍िये शेयर का इश्यू प्राइस 32 रुपये रखा गया था। 56 प्रत‍िशत के प्रीम‍ियम पर खुलने के बाद भी शेयर ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार करना जारी रखा। इसके बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और ये 28 रुपए (87.50%) बढ़कर 60 रुपए पर बंद हुआ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen