IREDA के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट।


Ireda shares have upper circuit of 20%

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर ने 15 दिन से भी कम समय में निवेशकों के पैसों को तीन गुना कर दिया है। शेयरों में आई तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर ₹27,000 करोड़ के पार हो गया है। IREDA का इश्यू प्राइस 32 रुपए था और शेयर 29 नवंबर को 56.25% ऊपर 50 रुपए पर NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और ये 28 रुपए (87.50%) बढ़कर 60 रुपए पर बंद हुए थे। वहीं इसके शेयर मंगलवार (12 दिसंबर) को 20% बढ़कर 102 रुपए पर बंद हुए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen