ट्रेन के ओवर प्राइसिंग खाने की शिकायत मिलने पर आईआरसीटीसी ने फूड प्रोवाइडर पर लगाया जुर्माना।


IRCTC imposed a fine on food provider on receiving complaints of over pricing of the train.

हाल ही में ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री से ट्रेन के ओवर प्राइसिंग खाने और उसकी क्वालिटी को लेकर शिकायत मिलने पर इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेटर ने फूड प्रोवाइडर पर जुर्माना लगाया है। खबर के अनुसार, आईआरसीटीसी के डिनर वाले कर्मचारी ने यात्री को वेज थाली की कीमत 150 रुपए बताई थी, लेकिन बिल में 80 रुपए लिखा हुआ था। जिससे यह पता चलता है की आईआरसीटीसी के स्टाफ यात्रियों के बेवकूफ बना रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen