आईआरबी ललितपुर टोलवे ने एनएचएआई के साथ किया समझौता, 3% से अधिक चढ़ा शेयर।


IRB Lalitpur tollway compromised with NHAI, more than 3% climbed shares.

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के ललितपुर-लखनादौन खंड के संचालन, रखरखाव और टोलिंग के लिए आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स की सहयोगी आईआरबी ललितपुर टोलवे ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जिसके बाद शुक्रवार को 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कंपनी के शेयर का भाव 38.95 रुपए के लेवल पर पहुंच चुका था। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस परियोजना में 20 वर्षों की राजस्व-संबद्ध रियायत समय के लिए ओएंडएम के लिए एनएचएआई को 4,428 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान और एनएच-44 के 316 किमी लंबे हिस्से के टोलिंग शामिल है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen