सोमवार को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर्स के शेयर 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 34.91 रुपए पर पहुंच गए हैं और शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर 33.06 रुपए पर बंद हुए थे। खबर के अनुसार, नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया से आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को 4428 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया गया है और यह ऑर्डर 4 लेन ललितपुर-सागर-लखनादौन एनएच 44 टीओटी प्रोजेक्ट का है। साथ ही इस प्रोजेक्ट में मेंटीनेंस एंड ट्रांसफर, ऑपरेशन और टोलिंग का काम शामिल है।
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को NHAI से मिला 4428 करोड़ रुपए का काम, कंपनी के शेयरों में आई तेजी।
