इस हफ्ते खुल रहे दो नई कंपनियों के आईपीओ


IPOs of two new companies open this week

इस हफ्ते दो कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आ रही हैं। इस सप्ताह 22 अगस्त को एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का इश्यू खुलेगा। यह 24 अगस्त को बंद होगा। कंपनी मेटालिक फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 102-108 रुपये तय हुआ है।निवेशक  कम से कम 130 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैंइसके अलावा 24 अगस्त को विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया का आईपीओ खुलने वाला है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3.12 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। आईपीओ के लिए कंपनी ने 94-99 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen