आज से ओपन हुआ एपीजे सुरेंद्र होटल्स का आईपीओ


IPO of APJ Surendra Hotels opened from today

Apeejay Surendra Park Hotels Limited का IPO 5 फरवरी से खुला हुआ है। रिटेल निवेशकों को इसमें बोली लगाने का अवसर 7 फरवरी तक मिलेगा। इस IPO का प्राइस बैंड ₹147 से ₹155 प्रति शेयर तय किया गया है, जिसके जरिए कंपनी ₹920 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी ₹600 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी और बाकी ₹320 करोड़ के शेयर कंपनी के प्रमोटर्स बेचेंगे। IPO से जुटाए गए पैसे का उपयोग कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने और कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी के शेयर 12 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen