₹118 पर आया था आईपीओ,महीने भर में 370 रुपए का हो गया शेयर, 214% रिटर्न


IPO came at ₹ 118, shares for Rs 370 in a month, 214% returns

शेयर मार्केट में पिछले महीने ओरियाना पावर का आईपीओ लॉन्च हुआ था जिसमें कंपनी के शेयर 118 रुपए प्रति शेयर पर तय किया गया था। हालांकि ओरियाना पावर के शेरों की लिस्टिंग 11 अगस्त को 302 रुपए के प्राइस पर हुई थी। इस कंपनी के शेयर एक महीने से भी कम में अब 370 रुपए पर पहुंच गए हैं जो कि इसका 52 वीक नया हाई भी है। देखा जाए तो कंपनी ने अभी तक लगभग 200% से ज्यादा रिटर्न दिए हैं जिसका कारण कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर माना जा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen