बायजुस के इन्वेस्टर्स ने रवींद्रन को ही किया बोर्ड से बाहर


Investors of Bijus put Rabindran out of the board

 

एडटेक कंपनी बायजूस के इन्वेस्टर्स ने कंपनी के फाउंडर-CEO रवींद्रन बायजू, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और भाई रिजु रवींद्रन को बोर्ड से हटा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में यह फैसला किया गया, जहाँ ब्लू चिप इन्वेस्टर्स ने उन्हें हटाने का समर्थन किया। लगभग 60% शेयरहोल्डिंग वाले निवेशकों ने कंपनी में लीडरशिप और गवर्नेंस में बदलाव के प्रस्तावों को पारित किया, जबकि रवींद्रन और उनकी फैमिली इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen