इंटरनेशन सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस अपनी गोशाला की गायों को कसाइयों को बेचते है- मेनका गांधी।


International Society for Krishna Consciousness sells his cows to the cows- Maneka Gandhi.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद मेनका गांधी ने एक यू-ट्यूबर को दिए अपने इंटरव्यू में इंटरनेशन सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस को लेकर कई विवादित बयान दिए है। उनके अनुसार, इस समय भारत में सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन है, जो अपनी गोशाला की गायों को कसाइयों को बेचते है। दूध न देने वाले गायों को और उनके बछड़ों को वह लोग कसाइयों के हवाले कर देते हैं। हालांकि मेनका गांधी के सभी  आरोपों को खंडन करते हुए इस्कॉन ने कहा की उनके गोशाला में 250 से ज्यादा गायें दूध नहीं देतीं है और वहां सैकड़ों बछड़े भी मौजूद है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen