मेडल जीतकर आने पर भी इंटरनेशनल खिलाड़ी का हुआ अपमान।


International player was insulted even after winning the medal.

मलेशिया में भारत को पैरा कराटे प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल दिलाकर पंजाब के खन्ना शहर लौटे खिलाड़ी तरुण शर्मा का किसी ने स्वागत नहीं किया। खिलाड़ी खुद दिल्ली से रोडवेज की बस पकड़कर खन्ना पहुंचे। लोगों के इस व्यवहार से मायूस होकर उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान किया है। बता दें कि 21 से 23 जुलाई तक आयोजित दूसरी एशियन कराटे चैंपियनशिप में तरुण शर्मा भारत की तरफ से भाग लेने मलेशिया गए थे। जहा 43 देशों के पैरा खिलाड़ी पहुंचे थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen