राजस्थान में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित रूप से जीत हासिल कर सबको चौंकाने वाले विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने अपनी पार्टी बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) से अपना नाता तोड लिया है। पार्टी सीट पर विधायक बने राजकुमार रोत ने कहा की उनका अब बीटीपी से कोई संबंध नहीं है, और आगामी चुनावों में वो नई पार्टी बीएपी (भारतीय आदिवासी पार्टी) बना कर सभी 17 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और इसकी प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो विधायकों का पार्टी से अलग होने का मुख्य कारण है की पार्टी का उनके अनुरूप काम ना करना। आपको बता दें की राजस्थान में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीटीपी ने डूंगरपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से जातिगत राजनीति के आधार पे 4 में से 2 सीटों पर विजय प्राप्त कर सबको हैरान कर दिया था। इन्ही दो सीटों से राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर विधायक बने थे।
राजस्थान की राजनीति में रोचक मोड़, पार्टी विधायकों ने छोड़ी पार्टी, नई पार्टी बना देगें चुनौती
