1100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है इंटीग्रा एशेंशिया


Integra Ashnsia has given 1100 percent multibagger returns

पिछले 3 साल में निवेशकों को 1100 फीसदी और 2 साल में 310 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इंटीग्रा एशेंशिया लिमिटेड फूड, एग्रो, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी जैसे कारोबार में कामकाज करती है। कंपनी का मार्केट कैप 291 करोड रुपए है।इंटीग्रा एशेंशिया ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 100 फ़ीसदी से अधिक बढ़कर 1.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इंटीग्रा एसेंशिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने प्राइस वाटर हाउस को कंपनी के कंसोलिडेशन प्रपोजल के इवैल्यूएशन के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen