सरकार ने राम मंदिर के शुभारंभ पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रामनगरी में पर्याप्त मात्रा में होटल, रेस्तरां, डॉरमेट्री और धर्मशाला खुलवाने का मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने निर्देश जारी किया है। शुक्रवार को उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा की। उनके अनुसार जनवरी 2024 से श्रद्धालु भव्य श्रीराम मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। देश-विदेश से अयोध्या में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। सभी श्रद्धालु यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएंगे। साथ ही श्रद्धालुओं के अच्छी सेवाएं देने वाले प्रतिष्ठानों को विश्व पर्यटन दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।
अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए होटल और धर्मशालाओं की संख्या वृद्धि के निर्देश।
