पालने के बजाय माँ ने नवजात को सुलाया ओवन में, जलने से हुई नवजात की मौत।


Instead of cradle, mother put the newborn to the oven, the death of a newborn due to burning.

शनिवार को अमेरिका के मिजूरी की निवासी मारियाह थॉमस नाम की एक महिला ने अपने नवजात शिशु को सुलाने के लिए उसे ओवन में रख दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। खबर के अनुसार, रात को बच्चे को दूध पिलाने के बाद गलती से शिशु को पालने के बजाय ओवन में डाल कर महिला खुद सोने चली गई। अगली सुबह जब महिला की नींद खुली तो बच्चा ओवन में झुलस चुका था। तो वही, पुलिस अब इस मामले की जाच कर रही है की  महिला ने यह काम गलती से किया या फिर जानबूझकर।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen