INS संध्यांक आज विशाखापट्टनम में कमीशनिंग होगा।


INS Sadhyak will be commissioned in Visakhapatnam today

आज भारतीय नौ सेना का INS संध्याक का विशाखापट्टनम में कमीशनिंग होगा। यह सर्वे वेसल है, जिससे समुद्र में निगरानी को और मजबूती मिलेगी। इस जहाज की रेंज 11 हजार किमी है और यह बंदरगाहों से लेकर समुद्री तटों तक की निगरानी करेगा। इसमें बोफोर्स गन भी है और आवश्यकता पर यह चेतक हेलिकॉप्टर को भी शामिल कर सकता है। इस सर्वे शिप को कोलकाता की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने बनाया है। अभी और चार ऐसे सर्वे शिप बनाए जाएंगे जो नौसेना में शामिल होंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen