इंफोसिस सीएफओ निलंजना रॉय ने दिया इस्तीफा।


Infosys CFO Nilajana Roy resigns

इंफोसिस के CFO नीलांजन रॉय ने इस्तीफा दे दिया है और 31 मार्च 2024 से उनकी एग्जिट होगी। इसके बाद नये CFO जयेश संघराजका 1 अप्रैल से कार्यभार संभालेंगे। नीलांजन रॉय 2018 से कंपनी के CFO के पद पर थे। रॉय का इस्तीफा इस समय में आया है जब इंफोसिस के तीर-I IT सर्विसेस संगठन में टॉप-लेवल एग्जिट की संख्या बढ़ रही है। इससे पहले रवि कुमार एस और मोहित जोशी ने भी कंपनी से इस्तीफा दिया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen