इंफोसिस और एचसीएल ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, डिविडेंट का भी ऐलान


Infosys and HCL declared the second quarter results, dividends will also be given

IT कंपनी इंफोसिस और HCL टेक ने अपनी Q2FY24, यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इंफोसिस के नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹6,212 करोड़ है, जो सालाना 3% की वृद्धि है। HCL का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10% बढ़कर ₹3,832 करोड़ है। इनके रिजल्ट के साथ ही, दोनों कंपनियों ने डिविडेंड भी घोषित किया है। इंफोसिस ने निवेशकों को 18 रुपए प्रति शेयर और HCL ने 12 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen