11 ए320 विमानों को लीज पर लेगी इंडिगो वेट, डीजीसीए से मिली मंजूरी।


Indigo weight will take 11A320 aircraft on the approval from DGCA.

इंडिगो एयरलाइंस को 11 ए320 विमानों को वेट लीज पर लेने की मंजूरी विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए से मिल चुकी है। खबर के अनुसार, इंजन की समस्या के चलते इंडिगो पीएंडडब्ल्यू क्षमता संबंधी चुनौतियों से जूझ रहे है। इंडिगो में 300 से ज्यादा विमाने है, जिनसे कंपनी हर दिन 1800 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है। अब इंडिगो अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी अपना नेटवर्क का विस्तार कर रही है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen