I.N.D.I.A. की मुंबई में आज तीसरी बैठक, 28 दल होंगे शामिल, सीट शेयरिंग पर हो सकती है चर्चा।


Indias third meeting in Mumbai today, 28 parties will be included, seat sharing may be discussed.

आज से मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस की तीसरी बैठक शुरू हो रही है। जो 31 अगस्त से  1 सितंबर तक चलेगी। इस बैठक में 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल होंगे। साथ ही गठबंधन का लोगो और कन्वीनर का नाम भी बैठक में सामने आ सकता है। सबसे प्रमुख होगा की कौन सा दल कितनी सीटों पर कहा से चुनाव लड़ेगा? बता दे की I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल कई दल कई राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen